Nagaur News: ब्लैक शीशे और बंपर लगी हुए गाड़ियों पर कार्रवाई, थानाधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो ने उठाया बढ़ा कदम
Nagaur News: मोड में ब्लैक शीशे और बंपर लगी हुए गाड़ियों पर सुबह सुबह कार्रवाई कर रहे है. थानाधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो ने मौके पर कई गाड़ियों की उतरवाई ब्लैक फिल्म और खुलवाए बंपर.
Nagaur News: डीडवाना थानाधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो की अगुवाई में लगातार पुलिस शहर में प्रभावी कार्रवाई कर रही है. अपराधियों पर लगाम भी पुलिस के द्वारा कसी जा रही है. विभिन्न तरह के अपराधों की रोकथाम को लेकर थाना अधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो के द्वारा शहर के चुंगी चौकी के पास में कई गाड़ियों की ब्लैक फिल्में उतरवाई साथ ही गाड़ियों के आगे लगे बंपर भी खुलवाए गए हैं.
सभी से अपील की गई है कि आप किसी भी गाड़ी की ब्लैक फिल्म ना रखें एवं गाड़ियों के आगे बंपर ना लगाए. समझाइस के माध्यम से थानाधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. आगे भी यह कार्रवाई इसी तरह की जारी रहेगी.
राजेंद्रसिंह कमांडो नेकहा है कि समझाइए के माध्यम से आमजन से अपील भी है कि अपनी गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म ना लगाए काले शीशे ना करें एवं गाड़ियों के आगे बंपर जो जानलेवा होते हैं, वह ना लगवाए. आमजन से अपील की है, साथ ही करीब चार से पांच गाड़ियों पर लगी ब्लैक फिल्म मौके पर ही उन्होंने उतरवाई है. एक से दो गाड़ियों के आगे लगे हुए जानलेवा बंपर भी उन्होंने खुलवाए हैं.
गाड़ियों के ब्लैक शीशे होने के कारण कई अपराधी भी बचकर निकल सकते हैं. इसीलिए गाड़ियों के ब्लैक शीशे नहीं रखने चाहिए एवं गाड़ियों के आगे बंपर भी नहीं लगवाना चाहिए. इन बंपरों की वजह से दुर्घटना में ज्यादा जनहानि होती है.