Nagaur News:  शुक्रवार को राजस्थान के लिए बेहद खास दिन रहा. सीएम अशोक गहलोत ने मरूधरा को 19 नए जिलों की सौगात देते हुए लाखों राजस्थानियों के चेहरे पर खुशी ला दी.  सीएम गहलोत ने कैबिनेट बैठक कर 19 नए जिलों की घोषणा की. साथ ही 2 नए संभाग पर मुहर लगा दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: जयपुर में रिश्वत लेते मेयर के पति सुशील गुर्जर और दलाल को किया गिरफ्तार ! नोट गिनने के लिए मंगाई मशीन


प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने आमजन की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाओ का विकेंद्रीकरण कर डीडवाना कुचामन को नया जिला घोषित किया गया है जिसका मुख्यालय डीडवाना में रखा गया है, जिले की घोषणा के बाद डीडवाना कस्बे में मानो दीपावली जैसा माहौल नजर आ रहा है. 


सरकारी कार्यालयों को गया सजाया


डीडवाना में जिला प्रशासन की और से सभी सरकारी कार्यालयों को सजाया गया है. जहां कल एक और भव्य आतिशबाजी की गई थी. वही गुरूवार को सभी राजकीय भवनों और कार्यालय को रोशनी से सजाया गया है. जिला मुख्यालय के नए भवन के साथ साथ मुख्यालय के डाक बंगलो, पंचायत समिति, नगरपालिका, कचहरी परिसर में एडीएम एसडीएम और कोर्ट परिसर में रोशनी की गई है.


दीपावली की तरह की गई आतिशबाजी


शहर के राजकीय भवन रोशनी से नहाया हुए है जिसे देख कर लगता है मानो दीपावली त्योहार आ गया हो जश्न हो भी क्यों नहीं डीडवाना की जनता का वर्षो पुराना सपना डीडवाना जिला मुख्यालय का था वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरा किया है. जनता बार बार मुख्यमंत्री का धन्यवाद दे रही है.


यह भी पढ़ेंः Big Breaking- जयपुर - महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापेमारी, 2 लाख की रिश्वत मांगने का है आरोप