Nagaur news: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा भर्तियों में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ लोक सेवा आयोग के घेराव को लेकर बोरावड रोड स्थित एक मार्बल प्रतिष्ठान पर बैठक आयोजित हुई‌. आपको बता दें कि खबर 18 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा भर्तियों में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ लोक सेवा आयोग अजमेर का घेराव किया जाएगा. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा मकराना की आवश्यक बैठक रखी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में राकेश कस्वा खाजूवाला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गिर्राज पारीक व मकराना विधानसभा संयोजक प्रेम प्रकाश मुरावतिया ने भी बैठक को संबोधित किया और बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा बार बार भर्ती करने की प्रक्रिया के बाद भी भर्तियां सुव्यवस्थित नहीं की गई. भर्तियों में मात्र भ्रष्टाचार की बदबू आ रही है. आरपीसी राजस्थान लोक सेवा आयोग मात्र एक दिखावा है‌. यह सरकार अपना कार्य पूर्ण नहीं करने पर इस सरकार के विरोध में आगामी 18 जुलाई को अजमेर लोकसेवा आयोग केंद्र का घेराव किया जाएगा. 


बैठक में मंडल अध्यक्ष घनश्याम सोनी, बोरावड मंडल अध्यक्ष राजेश डारा, मंडल महामंत्री सर्वेसर मान्धनिया, विक्रम सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय सिंह पंवार, शहर मंडल कोषाध्यक्ष बजरंग जाटलिया, पार्षद ईश्वर बंजारा, युवा मोर्चा रानी गांव अध्यक्ष दिलीप गिरी, नोरत नायक, जुगल जाटलिया, राधेश्याम जाटलिया, अल्पसंख्यक जिला कोषाध्यक्ष शब्बीर गेसावत, विनोद जोशी, नीरज जोशी, नाथू सिंह, कुन्ना राम जाजड़ा, आशीष पारीक, रितिक सैनी, रामेश्वर शर्मा, पुनाराम टांडी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.


यह भी पढ़े- राजस्थान में फिर आएगा मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट