Nagaur News: डीडवाना कुचामन जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा गुरुवार को मकराना शहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया.इसके बाद मकराना पंचायत समिति कार्यालय में स्थित अटल सेवा केंद्र पर जनसुनवाई कार्यक्रम भी आयोजित किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्वप्रथम कलेक्टर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां उन्होंने हॉस्पिटल में मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं, कर्मचारियों की उपस्थिति, निःशुल्क दवा वितरण केंद्र, प्रसव वार्ड आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्पिटल में प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी पाए जाने पर उन्होंने बाहर निकालने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने मौके पर ही अधिकारियों से समस्या की जानकरी लेकर निस्तारण करने के निर्देश दिए. 



कार्यालय में जनसुनवाई
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समस्या का समाधान करने के प्रयास करें नाकि समस्या में होने वाली दिक्कतों का बहाना बनाकर उसे टालने के प्रयास करें. इसके बाद कलेक्टर पंचायत समिति कार्यालय में स्थित अटल सेवा केंद्र पर पहुंचे. जहां पर जनसुनवाई के दौरान तीन अवैध खनन के मामलों की शिकायत की गई. जिस पर कलेक्टर ने खनि अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित को मौके पर जाकर ड्रोन से वीडियोग्राफी करवाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. शहर में आवारा पशुओं की समस्या पर उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़कर उन पर टैग लगाकर सरकार से अनुदान लेने वाली गौशालाओं में भिजवाने के निर्देश दिए. 


कार्यक्रम भी किया आयोजित
इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मंसूर अख्तर चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर जिले का ऑप्शन डीडवाना कुचामन नहीं आने से बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी पर मिलने वाली सहयोग राशि नहीं मिलने की शिकायत की. जिस पर उन्होंने तुरंत समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. इसी प्रकार शहर में सफाई व्यवस्था की शिकायत करने पर कलेक्टर ने कचरा संग्रहण टैंपो पर रजिस्ट्रेशन नंबर, कचरा संग्रहण करने का नक्शा लगाने एवं जीपीएस से निगरानी करने के निर्देश दिए. 


शहर व्यर्थ बहते पेयजल की समस्या पर कलेक्टर ने लोगों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने सहित अवैध नल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में नागरिकों ने कटानी रास्तो को खुलवाने, बिजली के तारो को ठीक करवाने, पेयजलापूर्ति समस्या, सड़क आदि की समस्याओं से अवगत 


इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार, सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत, थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, आयुक्त सीता वर्मा, बोरावड नगर पालिका अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, विकास अधिकारी हाफुराम, खनि अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित, बीसीएमओ डॉ. नरेंद्र चौधरी, पीएमओ डॉ. फारूक मनिहार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें:उपखंड अधिकारी यशवंत मीणा ने लोगों की सुनी समस्याएं,5 परिवादों का तुरंत निस्तारण