MLA Bhanwar Lal raajpurohit rape case: नगौर जिले में मकराना के पूर्व विधायक भंवर लाल 20 साल पुराने रेप के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर से जमानत मिलने के बाद अजमेर सेंट्रल जेल से रिहा से होकर बीती रात बोरावड स्थित अपने निवास स्थान पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वहीं पूर्व विधायक का ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस दौरान पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित ने अपने जीवन के संघर्ष को बयान करते हुए बताया कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, मैं बिल्कुल निर्दोश हूं. मेरे साथ उच्च स्तर पर राजनीतिक षड़यंत्र रचा गया. राजनीतिक प्रतिद्वंद्वीयों ने पहले भी कई षड्यंत्र रचे, लेकिन हमेशा सत्य की विजय हुई. उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताया और कहा कि पहले भी मेरे खिलाफ बलात्कार के तीन अलग अलग झूंठे केस लगाए. न्यायलय से निर्दोश साबित हुआ.


 इस मुकदमे में भी हाईकोर्ट से मुझे न्याय मिलेगा और निर्दोश साबित हो जाऊंगा. आपको बता दे कि हाईकोर्ट में न्यायाधीश ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई कर उनकी जमानत मंजूर की. 11 दिन बाद पूर्व विधायक राजपुरोहित रिहा होकर घर लौटे हैं. पूर्व विधायक के पुत्र पूर्व प्रधान हिम्मत सिंह ने बताया कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. भंवरलाल का लंबा राजनैतिक जीवन रहा है, जिसमें उनके काफी राजनैतिक धुरविरोधी भी रहे हैं. षड़यंत्र के तहत ही उन्हें रेप के झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता भंवरलाल बिल्कुल निर्दोश हैं. भंवरलाल राजपुरोहित को जमानत मिलने पर उसके समर्थकों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया. इस दौरान पूर्व विधायक के पुत्र और पूर्व प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित ने समर्थकों का आभार जताया है.


 पूर्व विधायक अपने काफिले के साथ मकराना होते हुए बोरावड पहुंचे. जहां पर उन्होंनेे सर्वप्रथम गणेश डूगंरी स्थित मंदिर में भगवान श्री गणेश के दर्शन किए. इसके बाद वे अपनेे समर्थकों साथ निवास स्थान पहुंचे. जहांं पर हजारों ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया है.