Deedwana: चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन आज एक तरफ जहां देवी मंदिरों में नवम दुर्गा सिद्धिदात्री की पूजा की गई तो वहीं भगवान राम का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया. भगवान राम जन्मोत्सव पर डीडवाना में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. शोभायात्रा में हर कोई भगवा रंग में रंगा नजर आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों से लेकर महिलाएं और पुरुषों ने भी भगवा पगड़ी बांध कर पूरे माहौल को भगवामय कर दिया. शोभायात्रा मार्ग को इसके लिए पूरी तरह से सजाया गया. भगवा पताकाओं और दुपट्टों  से पूरे शहर को सजाया गया. इस मौक़े पर शहर मे जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए और शोभायात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा की. वहीं हेलीकॉप्टर से भी शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई. शोभायात्रा में हजारों की तादाद मे महिलाएं भी केसरिया बाना सजाकर पहुंची. वहीं  भगवान राम के जीवन पर आधारित 101 झांकिया सजाई गई.


शोभायात्रा में नासिक बैंड, पंजाब के भांगड़ा कलाकार और गुजराती नृत्य कलाकार भी आकर्षण का केंद्र रहे. इस दौरान सांगलिया पिठाधिश्वर स्वामी ओमदास महाराज, नागौरिया मठाधीश स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज, जोगामंडी महंत लक्ष्मणनाथ महाराज, निरंजनी संप्रदाय के स्वामी  सांवलदेवाचार्य सहित अनेक साधू संत भी शोभायात्रा मे मौजूद रहे.


शोभायात्रा के दौरान भगवान राम के नारों से पूरा माहौल राममय नजर आया. वहीं जगह जगह पर डीजे साउंड से हनुमान चालीसा के पाठ मंचन करवाये गए. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा भी चाक चोबंद व्यवस्थाएं की गई. आसपास के ठनों का जाब्ता यात्रा मार्ग में जगह जगह पर तैनात किया गया. वहीं यातायात व्यवस्था के लिहाज से कई रुट्स बेरीकेडिंग लगाकर बंद किये गए और यात्रा मार्ग में एकतरफा यातायात की व्यवस्था की गई.


ये भी पढ़ें-


Pratapgarh News: दूसरे दिन भी अंधेरे में डूबा रहा पूरा शहर, आमजन होते रहे परेशान


बाड़मेर में वाणी उत्सव का आरम्भ, रात में भजन प्रतियोगिताएं हुई आयोजित