Nagaur news: मकराना में महंगाई राहत शिविर का आयोजन. शिविर को लेकर नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने जानकारी देते हुए बताया की मंहगाई राहत शिविर में मुख्यमंत्री उज्जवला गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क 100 यूनिट बिजली, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, चिरंजीवी बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन आधार से डाटा अपडेट करवाने होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान पहले दिन शिविर में बड़ी संख्या में लोग उमड़े तथा राहत शिविर में योजना का लाभ लेने के लिए जनाधार से डाटा अपडेट करवाए. वही उपखंड अधिकारी बेरवा ने कहा कि शिविरों में जनआधारकार्ड लाना अनिवार्य है जिसके माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जोड़ा जायेगा. योजनाओं के तहत बीपीएल राशन एवं उज्जवला योजना के तहत प्राप्त परिवारो को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर से जोड़ना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 10 लाख रूपये, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 25 लाख रूपये, न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में न्यूनतम पेंशन 1000 रूपये प्रतिमाह, शहरी इन्दिरा गांधी रोजगार गांरटी योजना, 125 दिन का रोजगार या 1000 रूपये माह बेरोजगारी भत्ता, अन्नपूर्ण फूड पैकेट के तहत फ्री राशन योजना, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री योजना से जोड़ने का कार्य किया जायेगा.  


ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उपसभापति अब्दुल सलाम, पार्षद नोरतमल सिंगोदिया, मेहन्दी हसन, इफतेखारूदीन, मोहम्मद इरशाद, मन्सुर अख्तर चौधरी, साजिद भाटी, महेश कुमार, लीगल एडवाइजर मोहम्मद शरीफ चौधरी, कांग्रेस ब्लॉक शहर अध्यक्ष नाथूराम, ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, बिरदाराम नायक, गीता सोलंकी, मनोनित पार्षद असलम चौधरी, धर्मचन्द सोलंकी, मोहम्मद शफी उर्फ बबलू गैसावत सहित अन्य जने मौजूद थे. शिविरों के शुभारंभ अवसर पर मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा, नगर परिषद सभापति समरीन भाटी व आयुक्त सुनील चौधरी सहित अन्य जने मौजूद थे.