Nagaur news: राजस्थान के नागैर जिले के मकराना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा पूर्व विधायक व नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशियों की पांचवी सूची में घोषणा की है. इसके बाद आज बुधवार को सुबह मकराना पहुंचने पर सादगी पूर्ण तरीके से उनके निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से अभिनंदन किया है. इस दौरान वे मीडिया से रूबरू हुए. आपको बता दे कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन को 2008 में टिकट मिला था जिस पर उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी श्रीराम भींचर को हराकर विधायक बने थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद 2013 में कांग्रेस ने फिर से उन्हें प्रत्याशी बनाया, जिस पर भाजपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने उनको हराया था. जबकि 2018 में फिर से कांग्रेस से उन पर विश्वास जताया. इस दौरान भाजपा के विधायक रूपाराम मुरावतिया ने उन्हें हराया था. अब चौथी बार कांग्रेस ने फिर से उनको अपना प्रत्याशी बनाया है. अब इस बार भाजपा की ओर से प्रधान सुमिता भींचर व पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की पुत्रवधू से उनका सीधा मुकाबला होगा. 


यह भी पढ़े- त्योहारी सीजन में आम आदमी को तगड़ा झटका,बढ़ाए LPG के दाम; जानें रसोई गैस सिलेंडर के ताजा रेट


कांग्रेस भारी मतों से होगी विजय
वहीं गैसावत ने मीडिया को कहा कि इस बार कांग्रेस भारी मतों से विजय होगी. उन्होंने बताया कि पिछले दस सालों से मकराना में भाजपा के विधायक जीते हैं. जिन्होंने जनता से केवल खोखले वादे किए और क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं करवाया. जनता भाजपा को अच्छी तरह से पहचान चुकी हैं और इस बार भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगीं. गैसावत ने कहा कि इस बार पिछले चुनावों की गलतियों में सुधार करेंगे.


यह भी पढ़े- त्योहारी सीजन में आम आदमी को तगड़ा झटका,बढ़ाए LPG के दाम; जानें रसोई गैस सिलेंडर के ताजा रेट


उन्होंने कहा कि पार्टी ने लगातार चौथी बार उन्हें प्रत्याशी बनाकर जो विश्वास जताया हैं. उस पर पूरा खरा उतरेंगे. गैसावत को टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह हैं. गैसावत के मकराना पहुंचते ही कार्यकर्ता उनके निवास स्थान पर पहुंच गए और गैसावत को मालाएं पहनाकर मुंह मीठा करवाया. कार्यकर्ताओं ने गैसावत का गाजेबाजे के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने गैसावत पर रुपए भी वारे.