Nagaur News: नागौर जिले के डेगाना के सदर बाजार की गोपाल जवेर्ल्स भंवर लाल सोनी की दुकान पर दिन दहाड़े नकाबपोश बाइक चोर ने चोरी की वारदात कों इंजाम देकर फरार हो गया.चोरी की पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गईं.सीसीटीवी में चोर बाइक सवार होकर आता नजर आ रहा है. और कॉर्नर की दुकान में दुकान मालिक भंवर लाल सोनी एक दरवाजा खोलकर दूसरे दरवाज़े कों खोलने के लिए गया था उसके बाद पीछे से नकाशपोश बाइक सवार चोर ने दुकान में रखे बेग कों लेकर फरार हो गया. दुकान में पड़े बैग में एक लाख रुपए सहित थे 4 ग्राम के सोने के जेवरात,चोर लेकर हुआ फरार, पुलिस चोर कों ढूंढने में लगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेगाना के सदर बाजार में शुक्रवार सुबह 10 बजे गोपाल जवेलर्स के नाम की दुकान खोलते समय बाइक पर आये नकाबपोश चोर ने दुकान में रखे बेग में एक लाख रुपए और 4 ग्राम सोने से बने आभूषण के बैग को चोर लेकर फरार हो गया. इसके बाद स्वर्ण समाज डेगाना के लोगों के द्वारा डेगाना थाने के बाहर चोर के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.


 कार्रवाई की मांग तेज
दिन दहाड़े सदर बाजार में हुई चोरी के बाद दुकानदार गोपाल सोनी ने डेगाना थाने पहुंचकर अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है. साथ ही अज्ञात चोर का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनेकी मांग की. नरेंद्र जाखड़ सीआई डेगाना का कहना कि डेगाना में चोरी हुई वारदात में मोबाइल ट्रैस किया जा रहा है. इसके आधार पर चोर कों पकड़ने का अनुसंधान किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- pariksha pe charcha 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में की 'परीक्षा पर चर्चा, बोलें- परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है