Nagaur, Merta : मेड़ता रोड़ के जारोड़ा तिराहे से रेलवे गेट संख्या 101 तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में 8 घंटे तक पीला पंजे की गर्जन के साथ धूल के गुब्बार उड़ते रहे. मेड़ता सिटी से नागौर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग निर्माण के चलते मेड़ता रोड कस्बे में सड़क के दोनों और 5 फुट पटरी और नाला निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उपखंड अधिकारी के निर्देश पर सुबह 10 बजे आरंभ की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी, तहसीलदार भागीरथ चौधरी एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से अतिक्रमण हटाने में किए गए पक्षपात को लेकर जनता में भारी आक्रोश दिखाई दिया. अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को देखने उमड़े जन सैलाब को हटाने के लिए कई बार पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी. 8 घंटे चली इस कार्रवाई में जहां एक ओर अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति पूरी कर ली गई तो वहीं दूसरी ओर सभी नियम कायदों को ताक में रखकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पटरी एवं नाला निर्माण कार्य की खानापूर्ति करने की तैयारी कर ली गई है.