Nagaur news : राणासर डबल मर्डर मामले ने पकड़ा तूल, धरना स्थल पर पहुंचे राजेंद्र राठौड़
Nagaur news : राणासर डबल मर्डर मामले में विभिन्न मांगों को लेकर कुचामन पुलिस थाने के बाहर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा . धरने के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी से विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी कुचामन पहुंचे और धरने में शामिल हुए.
Nagaur news : राणासर डबल मर्डर मामले में विभिन्न मांगों को लेकर कुचामन पुलिस थाने के बाहर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा . धरने के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी से विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी कुचामन पहुंचे और धरने में शामिल हुए.
Nagaur: राणासर डबल मर्डर मामले में विभिन्न मांगों को लेकर कुचामन पुलिस थाने के बाहर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा . धरने के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी से विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी कुचामन पहुंचे और धरने में शामिल हुए. बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से वार्ता के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद प्रतिनिधिमंडल और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में दो बार वार्ता हुई.
पहली बार जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नूनावत, जिला कलेक्टर सीताराम जाट सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ प्रतिनिधि मंडल की वार्ता उस वक्त विफल हो गई जब जिला कलेक्टर सीताराम जाट, दोनों पीड़ित परिवारों को एक एक करोड रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग को आगे भेजने की बात पर कुछ जवाब नहीं दे पाए. इसके कुछ देर बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन कुचामन थाने पहुंचे और वार्ता का दूसरा दौर शुरू हुआ.
16 आरोपियों को किया नामजद
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को दिनेश एमएन ने बताया कि मामले में 16 आरोपियों को नामजद किया गया है जिनमें से तीन को पुलिस ने डिटेन कर लिया है बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें दबिश दे रही है इसके साथ ही आसपास के जिलों के पुलिस अधीक्षक और उनकी टीमें भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्त में ले लेगी . दूसरे दौर की वार्ता में संभाग की आयुक्त र मीना अजमेर रेंज आईजी लता मनोज, डीडवाना एडीएम श्योराम वर्मा एसपी प्रवीण नूनावत सहित विभिन्न पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. दूसरे दौर की वार्ता में भी मांगों पर सहमति नहीं बन पाई और वार्ता दूसरी बार भी असफल रही .
यह भी पढ़ें...