Nagaur News, नागौर: आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने नागौर स्थित आवास पर नियमित जनसुनवाई की. सांसद की जनसुनवाई में नागौर सहित कई जिलों के लोग आए. सांसद ने सभी की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन करके आवश्यक निर्देश दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागौर स्थित राजकीय बी.आर.मिर्धा कॉलेज के स्टाफ और विद्यार्थियों ने भी सांसद से मुलाकात कर उक्त कॉलेज में वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र,भौतिक शास्त्र,हिंदी, भुगोल और समाजशास्त्र विषय में स्नात्तकोतर (PG) स्वीकृत करवाने, सौंदर्यकरण के लिए विशेष बजट आवंटित करवाने,कॉलेज की चारदीवारी बनवाने, एनसीसी विंग के लिए फायरिंग रेंज व ओबस्टेकल हेतु बजट आवंटन करवाने सहित अन्य कई मांगो से जुड़ा मांग पत्र सांसद को दिया. 


इस अवसर पर डॉक्टर सरोज फगोड़िया, डॉक्टर अरविंद गौड़, डॉक्टर अभिलाषा चौधरी और डॉक्टर सुनील चौधरी के साथ छात्र -छात्राएं भी मौजूद रही. सांसद ने सभी से कई विषयों पर संवाद किया और उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया. वहीं, खींवसर विधानसभा के कंकड़ाय गांव के लोगों ने भी सांसद से उक्त गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में नवीन कक्षा-कक्ष बनवाने और स्कूल की मरम्मत करवाने का मांग पत्र दिया. वहीं, विभिन्न स्थानों के लोगो ने सांसद को पेयजल,नहरी पानी और विद्युतीकरण से जुड़ी कई समस्याओं से सांसद को अवगत करवाया. 


श्री जाट नवयुवक मंडल, तमिलनाडु के पदाधिकारियों ने भी सांसद बेनीवाल से मुलाकात कर आगामी वर्ष 2023 के फरवरी महीने में चेन्नई में आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रम व वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया.  इस अवसर पर चुतराराम बेनीवाल, हुकम्माराम गोदारा, हनुमान मुंडेल और ओमप्रकाश गोदारा उपस्थित रहे. 


वहीं, जम्मू कश्मीर के उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले के कुपवाड़ा में हिमस्खलन की घटना मे कृत्व्य पर तैनात भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए. सांसद बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र के रोडू गांव के जवान मुकेश कुमार सहित तीनों जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. 


Reporter- Damodar Inaniya