Nagaur news: राजस्थान के नागैर में जिला प्रशासन की और से निकाली गई. इस रैली में देश प्रेम का ज्वार उमड़ता नजर आया. लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए, शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली गई,  जहां स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जिला प्रशासन की और से तिरंगा बाइक रैली निकाली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- Rajasthan- BJP प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी का कांग्रेस पर हल्ला बोल, कहा- हमेशा के लिए लगने वाला है फुल स्टॉप !


 रैली को एसडीएम सुश्री जीतू कुलहरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, रहमान गेट से शुरू हुई रैली डीडवाना जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय, होकर सुभाष सर्किल, रॉयल मार्केट, होकर बस स्टैंड, फंवारा सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पंहुची. जहां रेली का समापन हुआ. जिला प्रशासन की और से निकाली गई इस रैली में देश प्रेम का ज्वार उमड़ता नजर आया. लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली गई. रैली का लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया. 


यह भी पढ़े- बिकिनी की जगह केवल 2 फूल चिपकाकर उर्फी जावेद ने काटा बवाल, लोग बोले- हद हो गई अब


वही तिरंगा को हाथों में थामे लोग जय हिंद और वंदे मातरम का उदघोष कर रहे थे. आपको बता दें कि प्रातः 11 बजे रहमान गेट से प्रारंभ हुई यह रैली जो विभिन्न मार्गों से होकर गुजरती हुई नव स्थापित जिला कलक्टर कार्यालय पहुंची, जहां उपखंड अधिकारी ने जिला कलक्टर सीताराम जाट को सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया. समापन पर जिला कलेक्टर सीताराम जाट, एडीएम श्योराम वर्मा, एसडीएम सुश्री जीतू कुलहरी ईओ रोहित मील मोजूद रहे.