मां को अकेला छोड़ चल बसे दो सगे भाई, बड़े की चिता की आग ठंडी नहीं हुई दूसरे ने भी किया अलविदा
नागौर न्यूज: नागौर में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना के सामने आने के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है.बड़े भाई की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी खबर आ गई कि छोटे भाई ने भी दम तोड़ दिया है.
Nagaur: ग्राम पंचायत ओलादन के भुणास की ढाणी निवासी आशा कंवर पर मानो इस पर परेशानियों का पहाड़ ही टूट पड़ा है. पिछले साल उनके पति रामसिंह की मौत हो गई. जिसके बाद वह अपने दो बेटों के साथ रह रहीं थी और उनका पालन-पोषण कर रही थीं.
आशा कंवर उनके बेटों 15 साल के ओमसिंह और 13 साल लालसिंह का जैसे तैसे पालन-पोषण कर रही थी.दोनों भाई ओमसिंह और लालसिंह रविवार को छापला गांव में अपने मामा की शादी में गए थे. इसके बाद दोनों भाई बाइक से गांव लौट रहे थे.
इस दौरान दोनों भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए. नोखा चांदावता और दधवाड़ा मार्ग पर पिकअप ने दोनों भाइयों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में लालसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ओमसिंह को गम्भीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया.
जिसके बाद उपचार के दौरान ओमसिंह ने दम तोड़ दिया. ओम सिंह के भाई लाल सिंह की चिता ठंडी भी नहीं हुई थी तब तक खबर सामने आई की ओमसिंह ने जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. खबर सामने आते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और इलाके के लोगों की आंखें नम हो गईं.
मंगलवार को ओमसिंह का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान ग्रामीणों की आंखों से भी आंसू बह गए. पहले पति और अब दोनों बेटों की मौत के बाद आशा कंवर का रो-रो कर बुरा हाल है. आशा अपने इन मासूमों के भरोसे ही जिंदगी जैसे-तैसे काट रही थी.आशा कंवर दोनों बेटों के दुख में बार-बार बेहोश हो रही थी. फिलहाल अब उसके घर में बुजुर्ग सास ही उसका सहारा है. घटना के सामने आने के बाद कुछ युवाओं ने मंगलवार को परिवार के लिए सहायता के लिए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर मदद की अपील की है.
यह भी पढ़ेंः Health Tips: ये पढ़ प्याज खाने से करने लगेंगे परहेज!
यह भी पढ़ेंः JEE Main 2023 Result Live: जेईई मेन रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट,कभी-भी आ सकता है, jeemain.nta.nic.in पर रखें नजर
ये भी पढ़ें- Tonk News: दो समुदाय के बीच हुए तनाव में 35 लोग राउंडअप, BJP टीम पहुंचेगी मालपुरा