Nagaur: नागौर जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर नागौर पुलिस विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग टीमें गठित कर कार्रवाई कर रही है. नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुछ लगाम जरूर लगा है. लेकिन तस्कर फिर भी सक्रिय नजर आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं नागौर डीएसटी टीम और खींवसर, पांचौड़ी थाना पुलिस ने संयुक्त अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए नागौर के हनुमान बाग निवासी पवन विश्नोई को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके कब्जे से 81 ग्राम एमडी और एक बिना नंबर की कार बरामद की है.


वहीं पुलिस ने बताया कि नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, वृताधिकारी विनोद कुमार सीपा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर कारवाई की है. मुखबिर की सूचना मिलने पर एक कार का पीछा करके तलाशी ली गई. तो कार सी 81 ग्राम एमडीएम बरामद की गई. खींवसर थानाधिकारी अशोक बिसू और पांचौड़ी थानाधिकारी दिलीप सहल तथा डीएसटी इंचार्ज रोशन लाल ने कार्रवाई करते हुए 81 ग्राम एमडीएम के साथ नागौर हनुमान बाग निवासी पवन विश्नोई को गिरफ्तार किया है.


वहीं उसके कब्जे से बिना नंबर की कार भी बरामद की है. वहीं आरोपी पवन विश्नोई को गिरफ्तार कर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. खींवसर थानाधिकारी अशोक बिसू ने बताया कि नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, वृताधिकारी विनोद कुमार सीपा के निर्देशन में क्षेत्र में लगातार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर भी आगे समय समय पर विशेष अभियान चलाकर कारवाई की जाएगी.


अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं... जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा


खबरें और भी हैं... किशनगढ़: पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या की, हरमाड़ा आरओबी पुलिया के पास मिला शव