नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा के अनावरण के लिए नागौर आ रहे उपराष्ट्रपति, खरनाल और मेड़ता का भी करेंगे दौरा
Nagaur News : उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का मेड़ता दौरा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का 14 मई को करेंगे अनावरण, समारोह में एक लाख से अधिक लोग जुटाने का लक्ष्य
Nagaur News : उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 14 मई को नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे . उपराष्ट्रपति धनकड़ पहले खरनाल पहुंचेंगे जहां वीर तेजाजी महाराज मंदिर में दर्शन करेंगे और उसके बाद मेड़ता सिटी कार्यक्रम में भाग लेंगे. धनकड़ पूर्व केन्द्रीय मंत्री नाथूराम मिर्धा की मूर्ति प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में 14 मई भाग लेंगे.
इस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की एक बैठक पूर्व जिला न्यायाधीश हरसुखराम पुनिया, पूर्व डेगाना विधायक रिछपाल मिर्धा, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, भोपालगढ़ के पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा के सानिध्य में आयोजित हुई. बैठक में पूर्व विधायक रिछपालसिंह मिर्धा ने कहा कि समारोह में बड़ी तादाद में किसान वर्ग सहित 36 कौम के लोगों की भागीदारी रहेंगे, इसको लेकर सभी मिलकर प्रयास करे.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि समारोह को सफल बनाने को लेकर मेड़ता व डेगाना सहितजिले में विभिन्न जगहों पर पहुंचकर लोगों को आमंत्रित करेंगे. इसके साथ ही समारोह में करीब एक लाख से ज्यादा के लोग मौजूद रहेंगे. जिला अभिभाषक संघ मेड़ता अध्यक्ष महेन्द्र चौधरी ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि 3 मई को जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर से समिति की ओर से विचार विमर्श कर समारोह स्थल हेलीपेड सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को भी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
बारां: घर में घुसकर बदमाशों ने दिखाया देसी कट्टा,फिर की लूटपाट