Nagaur: केंद्रीय विद्यालय में एक दिवसीय कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन,डीएम ने की विद्यार्थियों की सराहना
Nagaur News: नागौर जिला मुख्यालय के केंद्रीय विद्यालय में एक दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. केंद्रीय विद्यालय की कला शिक्षिका दीपिका तिवारी ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य मुल्तान राम गुजर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित एक दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन
Nagaur News: नागौर जिला मुख्यालय के केंद्रीय विद्यालय में एक दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. केंद्रीय विद्यालय की कला शिक्षिका दीपिका तिवारी ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य मुल्तान राम गुजर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित एक दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन. जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने किया तथा प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि बीएसएनल के अभियंता कमल किशोर सैन एवं कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी सी. पी. मीना उपस्थित रहे.
राम गुजर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित
कला शिक्षिका दीपिका तिवारी ने बताया कि पीएम श्री योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने 21वीं शताब्दी स्किल पर रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण किया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कला संस्कृतियो पर चित्रकारी की गई तथा विद्यार्थियों द्वारा एक टीम के रूप में कला शिक्षिका के सहयोग से विषय सामग्री एकत्रित कर वर्ली आर्ट, कैनवस पैनल पर प्राकृतिक दृश्य, पेपर क्राफ्ट कला, सेल्फी प्वाइंट, साइकिल पर बनाए गए "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" एवं "जंक फूड से दूर रहने", जानवरों को बचाने, प्लास्टिक निषेध इत्यादि विषयों के अति आकर्षक मॉडल, सीडी आर्ट, हैंगिंग ग्रीटिंग कार्ड, सर्च गेम, टेनग्राम, इत्यादि कलात्मक सामग्री का बेहतर प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व अन्य अतिथियों ने कला का महत्व बताकर विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया और उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र अर्पित ने जिला कलेक्टर का पोर्ट्रेट बनाकर उन्हें भेंट किया .
यह रहें उपस्थित
कला शिक्षिका ने बताया कि ऐसी अनुपम, मनमोहन कला प्रदर्शनी विद्यालय में पहली बार आयोजित की गई जिसके लिए अतिथियों ने कला प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य मुल्तान राम गुजर, वरिष्ठ शिक्षक महेश कुमार यादव एवं कला शिक्षिका बधाई दी. प्रदर्शनी में जयेश, रमेश, हरेंद्र, मानवी, सिद्धि राठौड़, कल्पेश राहुल, अनुज, आरुषि चारु, भूमि, रिद्धिमा, प्रवीण, भव्या विशेष रुचि लेकर अपना विशेष योगदान दिया तथा डॉ. पल्लवी गोयल, बृजराज सिंह एवं मुकेश कायल उपस्थित रहे .