Parbatsar: परबतसर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस सरकार के आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ परबतसर दौरे पर रहे, जिनका विभिन्न जगह कार्यक्रम निर्धारित था. वहीं, विधायक रामनिवास गावडिया भी रविवार को परबतसर दौरे पर रहे, जिनका सम्मान समारोह कार्यक्रम डाक बंगले पर आयोजित हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों नेता एक जगह रहने के बाद एक-दूसरे के कार्यक्रम में तो जाना दूर की बात आपस से मुलाकात तक नहीं की और कांग्रेस में एकजुटता के नाम पर फूट साफ दिखाई दी. 


यह भी पढे़ें- राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल


विधायक रामनिवास गावडिया के कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने धर्मेंद्र राठौड़ परबतसर के दौरे को लेकर सवाल पूछा तो विधायक रामनिवास गावडिया ने कहा कि मुझे उनके दौरे को लेकर कोई जानकारी नहीं. धर्मेंद्र राठौड़ वैसे ही कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बजाय बीजेपी नेताओं के साथ ज्यादा घुले मिले हुए है. हमें जनता ने चुनकर भेजा हुआ. 


विधायक गावड़िया ने धर्मेंद्र राठौड़ पर तंज कसत हुए धमेंद्र राठौड़ को बताया कागजी नेता, विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा चापलूसी करके नेता बने हुए हैं ये लोग तो, पद कोई हमें खैरात में नहीं मिला है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में कहा कि वो अनुभवी नेता हैं. जल्दी कोई निर्णय लेंगे, जो सबसे हित में होगा.


Reporter- Hanuman Tanwar


 


यह भी पढे़ं- कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर किरोड़ीलाल का कटाक्ष, बोले- CM ने तो टंटा ही कर लिया