पीटीईटी की परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं की थार बोलेरो से टकराई, उपखंड अधिकारी ने पहुंचाया अस्पताल
नागौर जिले के रोल क्षेत्र के नागौर डीडवाना रोड टोल नाके के पास रविवार देर शाम को थार जीप व बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें 6 लड़कियां व तीन युवक घायल हो गए.
Jayal: नागौर जिले के रोल क्षेत्र के नागौर डीडवाना रोड टोल नाके के पास रविवार देर शाम को थार जीप व बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें 6 लड़कियां व तीन युवक घायल हो गए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीटीईटी की परीक्षा नागौर से देकर अपने गांव लौट रहे थे. अचानक सामने से आई बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौलासर थाना क्षेत्र के मोडियावास गांव की लड़कियां व लड़के पीटीईटी की परीक्षा नागौर से देकर अपने गांव लौट रहे थे. अचानक सामने से आई बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गई, जिसमें थार गाड़ी में सवार मोलासर थाना क्षेत्र के मोडियावास निवासी ज्योति चौधरी, मोनिका, निकिता, नानूराम, मुकेश निवासी निम्बी खुर्द, सरिता, बोदुराम फोगडी निवासी घायल हो गये.
यह भी पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में हो रही अवैध पार्किंग, प्रशासन बेखबर
इसी प्रकार बोलेरो गाड़ी में सवार कसारी निवासी गोपाल, जोचीणा निवासी नानुराम घायल हो गये, जो जोचीणा से नागौर जा रहे थे. हादसे के दौरान जायल उपखंड अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी नागौर से जायल जा रहे थे. उन्होंने तुंरत चार घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर प्राथमिक उपचार के लिए रोल अस्पताल पहुंचाया और अन्य दूसरे घायलों को रोल टोल एम्बुलेंस कर्मी सुनिल बटेसर प्रभुदयाल ने इलाज के लिये पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई.
घायलों को उपखण्ड अधिकारी ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के दौरान जायल उपखंड अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी नागौर से जायल जा रहे थे उन्होंने तुंरत चार घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर प्राथमिक उपचार के लिये रोल अस्पताल पहुंचाया और अन्य दुसरे घायलों को रोल टोल एम्बुलेंस कर्मीयो के माध्यम से अस्पताल पहुचाया गया।
Reporter- Damodar Inaniya