Satta Sankalp Yatra in Nagaur, Hanuman Beniwal News: मेड़ता पहुंची सत्ता संकल्प यात्रा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने सत्ता परिवर्तन की हुंंकार भरते हुए राष्ट्रीय पार्टियों का नाम लिए बिना नेताओं को पप्पू और गप्पू कहकर लोगों के साथ छलावा करने की पार्टियां बताते हुए विपक्ष को कमजोर बताया.


 सत्ता संकल्प यात्रा में  हनुमान बेनीवाल ने कसा तंज



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही किसानों और युवाओं की आवाज बुलंद करती है. लोकसभा हो चाहे विधानसभा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद और विधायक निडर होकर किसानों और युवाओं की आवाज संसद में उठाते हैं. दरअसल आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा सोमवार दोपहर एक बजे मेड़ता पहुंची. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ मेडता विधायक इंदिरा बावरी, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.


नेताओं को पप्पू और गप्पू कहकर छलावा करने का लगाया आरोप


इस सप्ताह संकल्प यात्रा में आम आदमी पार्टी के मेड़ता के कई कार्यकर्ताओं ने आरएलपी का दामन थामते हुए हनुमान बेनीवाल के हाथ मजबूत करने का वादा किया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: बीजेपी में पहली सूची का आक्रोश पड़ा ठंडा ! वन टू वन कर गुस्से की आग को शांत कर रहे, 'रूठे पिया' की तरह मान-मनौव्वल में जुटे प्रत्याशी


सत्ता संकल्प यात्रा से पूर्व हनुमान बेनीवाल ने रथ पर सवार होकर सोगावास से मेड़ता तक अपने कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी सत्ता संकल्प यात्रा जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गई.