Nagaur : राजस्थान के नागौर में पेशी के दौरान सुपारी किलर संदीप सेठी की हत्या के बाद प्रदेश का पुलिस महकमा पूरी तरह से हरकत में आ चुका है. रेंज आईजी से लेकर ADG रेंक के पुलिस अधिकारियों ने नागौर पहुंच कर पूरे घटना क्रम की जानकारी ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की जानकारी के लिए हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया. सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाले 5 बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. नागौर पहुंचे एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक पुलिस को कुछ हिंट मिले और उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है, वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.


Rajasthan Assembly session : विधानसभा में आज भी हंगामे के आसार, लंपी स्किन से प्रदेश में मरती गायों पर चर्चा की उम्मीद


नागौर कोर्ट के बाहर सोमवार को दिन-दहाड़े हरियाणा के एक सुपारी किलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद शहर में दहशत का मौहाल फैल गया था. करीब ही पुलिस अधीक्षक, जिला कलक्ट्रेट और जिला कलक्टर आवास होने के बावजूद दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद हमलावरों के सुरक्षित निकल जाने से नागौर में पुलिस पर सवाल खड़े हुए.


वारदात के वक्त मौजूद लोगों के मुताबिक हरियाणा का सुपारी किलर संदीप सेठी जब कोर्ट में साथियों के साथ पेशी पर आया था तो सब ठीक था लेकिन दोपहर करीब एक बजे जब वो कोर्ट से बाहर निकला, तो उस पर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी गयी. उसके सिर और सीने पर गोलियां मारी गई थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सेठी की कुछ दिन पहले ही जमानत हुई थी.  


रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां


नागौर की खबरों के लिए क्लिक करें