Jaipur: पीएचईडी के तकनीकी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी है. वर्कचार्ज कर्मचारियों को पदोन्नति समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हल्ला बोला है. कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय ने कहा कि वित्त विभाग की देरी के कारण पदोन्नति नहीं की जा रही है. जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- बीन बजाकर बोले कालबेलिया समाज के लोग- कलेक्टर साहब, हमें भी PM आवास के लिए दो जमीन


उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही वर्कचार्ज कर्मचारियों की पदोन्नति के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन के पहले चरण के रूप में पूरे प्रदेश भर से कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देकर आक्रोश जताया जाएगा. उन्होंने कहा कि कि सरकार से  वर्कचार्ज कर्मचारियों की पदोन्नति की मांग  पुरजोर तरीके से उठाई जा रही है.अधिकारियों को  किसी के बहकावे में या किसी पद के लालच में ना कर एकजुट रहते हुए अपने-अपने जिलों में कर्मचारियों के सभी रुके हुए में कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए जाए.


Reporter- Ashish Chauhan


ये भी पढ़ें- 5G phones Under 15000: Flipkart और Amazon में मिल रहे ये सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोंस