राजस्थान के वो महाराज, जिन्होंने सांप को दिया हुआ वचन निभाया और जीभ पर डसवाया
Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान के उस महाराज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सांप की जान बचाने के लिए अपनी जीभ पर डसवाया. जानें उनकी कहानी.
Rajasthan News: राजस्थान में ऐसे कई राज रहे, जिन्होंने वचन निभाने के लिए अपनी जान दे दी. इनमें ही तेजाजी महाराज का नाम भी शामिल है. तेजाजी महाराज ने गायों की रक्षा के लिए एक सांप को दिया हुआ वचन निभाया. अपने प्राण देने वाले गौ रक्षक तेजाजी महाराज आज पूरी दुनिया में लोक देवता के रूप में पूजे जाते हैं.
कहते हैं कि माता रामकंवरी को नाग-देवता के आशीर्वाद से ही तेजाजी जैसा पुत्र हुआ था. तेजाजी का विवाह 9 महीने की आयु में 6 माह की पेमल के साथ पुष्कर में करवाया गया था.