Rajasthan News: राजस्थान में ऐसे कई राज रहे, जिन्होंने वचन निभाने के लिए अपनी जान दे दी. इनमें ही तेजाजी महाराज का नाम भी शामिल है. तेजाजी महाराज ने गायों की रक्षा के लिए एक सांप को दिया हुआ वचन निभाया. अपने प्राण देने वाले गौ रक्षक तेजाजी महाराज आज पूरी दुनिया में लोक देवता के रूप में पूजे जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कहते हैं कि माता रामकंवरी को नाग-देवता के आशीर्वाद से ही तेजाजी जैसा पुत्र हुआ था. तेजाजी का विवाह 9 महीने की आयु में  6 माह की पेमल के साथ पुष्कर में करवाया गया था.