नागौर: डीडवाना उपखंड के मोलासर तहसील के निमोड गांव में चोरों के हौसले बुलन्द हैं. हालात यह हैं कि यहां एक ही महीने में चोरी की  5 वारदातें होने की बात सामने आ रही है लेकिन अब तक एक भी मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन देर रात निमोद गांव के रहने वाले सेना में सूबेदार रहे अयूब खां के घर पर चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की. दरवाजे को क्षतिग्रस्त करके वो किसी तरह से अपने मंसूबों में कामयाब भी हो गए, लेकिन वापस निकलते समय उनमें से एक चोर मकान मालिक और उनके पड़ोसी की सूझबूझ से पकड़ में आ गया. यह चोर चितौड़गढ़ के नजदीक के बताए जा रहे हैं और 6 जनों की गैंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनमें से एक चोर तो पकड़ में आ गया लेकिन बाकी साथी चोरी का माल लेकर मौका देखकर फरार हो गए. चोर के पकड़े जाने पर पर ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी और मोलासार थाना पुलिस को जानकारी दी. ग्रामीणों को सूचना पर पहुंची मौलासर पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया और गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शातिर के अन्य साथियों को तलाश में भी पुलिस ने जगह जगह नाकेबंदी करवाई लेकिन शातिर बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग पाए. फिलहाल मौलासर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है वहीं पकड़े गए चोर से पूछताछ कर इसके बाकी साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.


Reporter- hanuman tanwar