Deedwana: उदयपुर में हुए घटनाक्रम को लेकर आज शहर में शांति समिति की बैठक के आयोजन के बाद एसपी राममूर्ति जोशी ने डीडवाना थाने में अधिकारियों की एक बैठक लेकर कस्बे में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं पुलिस द्वारा भी कस्बे में एक फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाये रखने और किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. इस दौरान पुलिस ने आमजन से भी इस तरह की सूचनाओं को पुलिस तक पंहुचाने के लिए अपील की है ताकि शांति व्यवस्था बनाई रखी जा सके. वहीं उदयपुर में हुए घटनाक्रम में मृतक कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि देने के लिए दोजराज गणेश मंदिर के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. दूसरी तरफ कल कस्बे के बाजार बंद रखने की अपील भी हिन्दू संगठनों द्वारा की गई है. कल डीडवाना के बाजार घटना के विरोध में बंद रहेंगे.


राममूर्ति जोशी (एसपी नागौर) का कहना है कि उदयपुर की घटना के परिपेक्ष में नागौर पुलिस भी पूरी तरह सतर्क है और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है. इसी के अनुसरण में अभी लाडनूं में भी सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की थी. ऐतिहातन पूरे जिले में संवेदनशील स्थानों पर जाब्ता तैनात किया गया है.


पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं. इसी क्रम में हमने आज शांति समिति और सीएलजी की बैठकों का भी आयोजन किया है. सीएलजी शांति समिति के सदस्यों के मार्फत शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का मैसेज दिया गया है।. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने की है.


झुंझुनूं भी बंद 


उदयपुर में हुई घटना के विरोध में गुरूवार को झुंझुनूं शहर समेत बिसाऊ और नवलगढ़ में बंद का आह्वान किया गया है. झुंझुनूं शहर में बंद की तैयारियों को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने बैठक की और बंद की रणनीति बनाई. युवा कार्यकर्ता प्रवीण स्वामी ने बताया कि गुरुवार के बंद को लेकर व्यापारियों से चर्चा की गई है.


सभी ने उदयपुर में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बंद को समर्थन दिया है. शाम को शहर में ऑटो से बंद की जानकारी दिलवाई गई लेकिन कुछ देर बाद इस ऑटो को पुलिस द्वारा जब्त किए जाने की खबर है.


Reporter-Hanuman Tanwar


 


यह भी पढ़ें-  उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें