जायल में ग्रामीणों ने शिकार करते शिकारियों को दबोचा, 13 पाटा गोह किए बरामद
जायल के राजोद खिंयाला सरहद पर वन्य जीवों को शिकार कर रहे चार शिकारियों को दबोचकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. शिकारियों के कब्जे से वन विभाग ने 13 पाटा गोह वन्य जीव बरामद कर चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है.
Jayal: ग्राम राजोद के पर्यावरण प्रेमियों ने रविवार को वन्य जीवों को शिकार कर रहे चार शिकारियों को दबोचकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. शिकारियों के कब्जे से वन विभाग ने 13 पाटा गोह वन्य जीव बरामद कर चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है.
नागौर जिले के जायल के राजोद खिंयाला सरहद पर वन्य जीवों को शिकार कर रहे चार शिकारियों को दबोचकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. शिकारियों के कब्जे से वन विभाग ने 13 पाटा गोह वन्य जीव बरामद कर चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है.
ग्रामीण रामनिवास रेवाड़ ने बताया कि ग्राम खिंयाला राजोद सरहद पर शिकारी वन्य जीवों का शिकार कर रहे थे. ग्रामीणों के टोकने से शिकारी मौके से बाइक लेकर फरार हो गए. खिंयाला के ग्रामीणों की सूचना पर राजोद गुवाड में हड़मान राम रेवाड, नाथूराम रेवाड, मुकेश हिन्दुस्तानी, नरेंद्र रेवाड, हरिराम रेवाड, तेजाराम सिंवर, सहीराम रेवाड, रामकुंवार रेवाड, सहदेव रेवाड़ सहित ग्रामीणों ने दो बाईक पर सवार चार शिकारियों को रोककर पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को शिकार की सूचना दी गई.
क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव नगवाड़िया ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने राजोद पहुंचकर चार शिकारियों को गिरफ्तार कर दो बाइक और 13 पाटा गोह बरामद कर लिए. सभी गोह जिंदा है. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंः गोरी नागोरी ने फिल्म शमशेरा के गाने पर किया देसी बैली डांस, वीडियो देख फैंस हुए बेकाबू
वन विभाग ने कालूनाथ पुत्र चावलनाथ निवासी टांगला, कैलाशनाथ पुत्र उर्जानाथ निवासी फरड़ोद हाल डेहरोली, कंचननाथ पुत्र सुरमनाथ निवासी डेहरोली, बीरमनाथ पुत्र सुरमनाथ निवासी डेहरोली जाति जोगी कालबेलिया को गिरफ्तार कर 13 गोपालड़ा ( पाटा गोह) बरामद किए गए. वहीं, वन विभाग की टीम अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Reporter- Damodar Inaniya
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें