Nagaur News: नागौर जिले के रोल थाने के थानाधिकारी और ग्रामीणों के बीच धरने को लेकर हुई नोंकझोंक का एक वीडियो सामने आया है. इसमें रोल थाना क्षेत्र के रूणिया गांव के ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसी दौरान रोल थाने के थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने पहले धरना दे रहे लोगों से समझाइश की. बाद में उन्होंने कहा,'' आपको धरना देना है तो पहले परमिशन लेकर आओ. परमिशन के बिना आप यहां थाने के बाहर धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते.''



धरना हटाने की बात को लेकर थानाधिकारी व ग्रामीणों के बीच नोंकझोंक हो गई. इस दौरान थानाधिकारी ने अपना रवैया अपनाते हुए धरने पर बैठे हुए लोगों को वहां से जबरदस्ती हटवा दिया. थानाधिकारी ने कहा, ''जितने मेरे हाथ में है उतनी में कार्रवाई कर रहा हूं.



क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने SHO हरिकृष्ण तंवर के सामने रोष जताया. इस पर थानाधिकारी ने पहले शांति से बोले कि जांच करेंगे और ग्रामीणों को जाने के लिए कहा. थानाधिकारी तंवर ने ग्रामीणों से कहा,'' चोरी के मामले में मैं अभी जीरो पर हूं, धीरे-धीरे बात खुलेगी.''



ये सुनकर ग्रामीण हावी होने लगे और एसएचओ के जवाब को गैर जिम्मेदाराना बताकर थाने के बाहर सड़क पर तंबू लगाकर धरने पर बैठ गए. ग्रामीण करीब 6 घंटे तक धरने पर डटे रहे. इसके बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें SHO तंवर धरनास्थल पर ग्रामीणों को धमकाते हुए कह रहे हैं, ''जांच हो जाएगी. यहां से भाग जाओ, ज्यादा बकवास कर रहे हो क्या? मेरे जितने हाथ दिए हैं, उतना ही काम करूंगा.''


इसी को लेकर ग्रामीण नागौर एसपी के पास पहुंचे और क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करने की मांग की. साथ ही ग्रामीणों ने रोल थानाधिकारी के रवैए को लेकर भी शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि रोल पुलिस ना ही चोरियों का खुलासा कर रही है और ना ही पुलिस का आमजन के साथ रवैया सही रखती है.