Degana: नागौर जिले के डेगाना उपखंड क्षेत्र की चोलियास ग्राम पंचायत के पोलास गांव के फौजी पिता ने अपने सैनिक बेटे को सेल्यूट कर अंतिम विदाई दी. बीकानेर आर्मी के आयुध डिपो में कार्यरत पांचाराम एचरा का 22 साल का बेटा दिलीप बिश्नोई दिल्ली आर्मी में लांस नायक के पद पर कार्यरत था. 10 सितंबर को ही पैरा कमांडो की ट्रेनिंग के लिए दिलीप आगरा पहुंचा  था. जहां 12 सितंबर को दौड़ते वक्त अचानक तबीयत खराब होने से उसे दिल्ली आर्मी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.  जहां उपचार के दौरान  हार्ट अटैक से शहीद का निधन हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rajasthan CM : राहुल गांधी करेंगे राजस्थान के नए सीएम के नाम का फैसला, सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के साथ बैठक जल्द


सेना की सिख लाइट इन्फेंट्री रेजीमेंट के कैप्टन अमन सहारण दिलीप का पार्थिव शव लेकर  उनके पैतृक गांव पहुंचे. जहां सैकड़ों की तादाद में उपस्थित ग्रामणों ने दिलीप अमर रहे के  नारों के बीच नम आंखों से अंतिम  विदाई दी. इससे पूर्व कैप्टन अमन के नेतृत्व में बटालियन के जरिए  सलामी देकर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही पिता पांचाराम एचरा को दिलीप की वर्दी एवं राष्ट्रीय ध्वज सुपुर्द किया गया. हर दिल अजीज एवं जांबाज सैनिक दिलीप का अंतिम दर्शन करने समूचा गांव उमड़ पड़ा बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं हाथ में तिरंगा लेकर दिलीप अमर रहे के नारे लगाते नजर आ रहे थे.जांबाज सैनिक को अंतिम विदाई देने पहुंचे राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.


कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर पहली बार सीएम अशोक गहलोत का आया बयान, कही ये बड़ी बात


इस अवसर पर सिख लाइट इन्फेंट्री रेजीमेंट के कैप्टन अमन सहारन,कांग्रेस नेता रिछपाल मिर्धा , महेंद्र चौधरी, किसान महासभा के हेतराम बिश्नोई, डेगाना उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक मदन लाल जैएफ, सरपंच जस्सा राम चौधरी,कुचेरा थाना अधिकारी विमला चौधरी व मेड़ता रोड हेड कांस्टेबल रामनिवास चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर संवेदनाएं प्रकट की. शहीद को अंतिम विदाई देना राजनेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा,
Reporter: Damodar Inaniya