Pali News:राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम अभियान के तहत राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देश से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकर सिंह उदावत की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार क्षेत्र के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्य शिक्षकों प्रधानाचार्य की बैठक ली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में विद्यालय विकास ,उच्चतम परीक्षा परिणाम ,विद्यालय की व्यवस्थाओं ,मिड डे मील, व्यवस्थाओं छात्र-छात्राओं की समस्याएं ,विषय संबंधी समस्याओं ,को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए.


इस महत्वपूर्ण बैठक में उपखंड मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों के शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों ने भी हिस्सा लिया. राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत शिक्षा में नवाचार के तहत सरकार द्वारा एक पहल शुरू की गई है.



तो वहीं दूसरी तरफ जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आज सोजत सर्कल के मारवाड़ जंक्शन एवं सिरियारी थाना का ओचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम सिरियारी थाने पहुंचे एवं मैस व्यवस्था ,माल खाना , जप्त वाहनों पेंडिंग मामलों के बारे में जानकारी लीया.



तत्पश्चात उपखंड मुख्यालय के सिटी थाना मारवाड़ जंक्शन पहुंचे जहां मारवाड़ जंक्शन पुलिस जवानों द्वारा पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.


इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मारवाड़ जंक्शन के पुलिस थाने में माल खाना ,मैस कक्ष, हथियार कक्ष,रिकॉर्ड कक्ष, सहित जप्त वाहनों का अचित निरीक्षण किया.


तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने सभी जवानों की मीटिंग लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस के कर्तव्य ड्यूटी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. इस मौके पर साईं सेवा संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा द्वारा उनका माला साफा द्वारा स्वागत कर, मुख्य बाज़ार में सुरक्षा एव यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस जवान लगवाने ज्ञापन पाली पुलिस अधीक्षक को सौंपा.पुलिस अधीक्षक के साथ उप अधीक्षक पुलिस अधिकारी सोजत बुद्धा राम साथ रहे.


यह भी पढ़ें:Rajasthan News:प्ररागपुर मामले में पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस,दुष्कर्म पीडिता पर किया था गंडासे से हमला