Pali: जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी कई शिकायतें, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
देसूरी पंचायत समिति में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर नमित मेहता की देख रेख में हुई. जनसुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्य सचिव उषा शर्मा जुड़ी रही.
Pali- देसूरी पंचायत समिति में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर नमित मेहता की देख रेख में हुई. जनसुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्य सचिव उषा शर्मा जुड़ी रही. इस दौरान 101 शिकायत दर्ज करवाये गए. जिला कलेक्टर में लोगों की शिकायतें सुनकर संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए. वहीं वीसी हॉल छोटा होने के कारण लोगो को परेशानी भी झेलनी पड़ी.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. उन्होंने ग्रामीण अंचल की दर्ज शिकायतों का समय पर निपटारा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. कलेक्टर ने एक व्यक्ति भंवरलाल से संवाद किया. विकास अधिकारी ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भंवरलाल को अधूरी पेंशन मिलने की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी. जिस पर भंवरलाल को दो हजार की व्यक्तिगत प्राथमिक सहायता प्रदान की गई. साथ ही लम्बित पेंशन भी प्रदान की जा चुकी है. इस दौरान मनरेगा मेटो ने कई महीनों से मानदेय भुगतान नही होने की शिकायत की. वहीं भरत श्रीमाली ने नारलाई अंदरबाव के पास हैंडपंप खुदवाने की मांग की. पुलिस मित्रों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- सोजत प्रीमियर लीग का आयोजन, प्रारंभ होगा खेल का महाकुंभ
इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, सीईओ अनुराग भार्गव, बाली वृताधिकारी अचलसिंह देवड़ा, उपखण्ड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत, तहसीलदार, विकास अधिकारी हेमेन्द्रसिंह भाटी और सभी विभागीय अधिकारी एवं प्रधान संगीता राजपुरोहित,उपप्रधान मानवेन्द्रसिंह मौजूद थे. देसूरी सरपंच संघ अध्यक्ष, नारलाई, नाड़ोल, देसूरी, सुमेर, दुदापुरा गुडा जाटान सरपंच समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Subhash Rohiswal