जिला चिकित्सा प्रभारी और विधायक ने मिल कर एक्स-रे मशीनों का किया उद्घाटन, कही ये बात
पाली जिले के सबसे बड़े उपखंड मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय राजकीय अस्पताल और जोजावर राजकीय अस्पताल पर लाखों रुपए की लागत की.
Marwar Junciton: पाली जिले के सबसे बड़े उपखंड मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय राजकीय अस्पताल और जोजावर राजकीय अस्पताल पर लाखों रुपए की लागत की. एक्स-रे मशीनों का आज मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जिला चिकित्सा प्रभारी विकास मारवाल द्वारा पूजा अर्चना कर विधिवत एक्स-रे मशीनों का उद्घाटन किया गया.
यह भी पढ़ें- मारवाड़ जंक्शन: किशनपुरा में देर रात चोरों ने तोड़े तीन घरों के ताले
लाखों रुपए की लागत से क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार विधायक के अथक प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा इन राजकीय अस्पतालों में यह मशीनें उपलब्ध कराई गई. इस मौके पर मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी कुलदीप सिंह और चिकित्सा प्रशासन और क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक खुशवीर सिंह का विशेष बहूमानकर उनका आभार जताया तो वहीं विधायक खुशवीर सिंह ने अपने संबोधन में क्षेत्र के चिकित्सा क्षेत्र में अस्पतालों में हर सहायता करने और सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.
विधायक ने अपनी घोषणा में मारवाड़ जंक्शन अस्पताल को जिला अस्पताल शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान कराने की घोषणा भी की. स्थानीय विधायक खुशवीर सिंह के अथक प्रयासों से मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां और सुविधाएं उपलब्ध हो रही.
विधायक ने वैश्विक कोरोना महामारी में भी बड़ा योगदान दिया था आज राजकीय अस्पताल में विशेष समारोह में मारवाड़ जंक्शन एवं जोजावर गांव में राजकीय अस्पतालों में इन एक्स-रे मशीनों का आज विधायक जिला चिकित्सा प्रभारी एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक्स-रे मशीनों का आज उद्घाटन किया गया.
Reporter: Subhash Rohiswal