Pali: प्रदेश भर में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित करवाए जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सफल आयोजन करवाया जा रहा है. जिले भर में जिला मुख्यालय सहित हर उपखंड मुख्यालय और क्लस्टर क्षेत्रों पर यह ग्रामीण ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेलों का आयोजन शुरू हो चुका है. राज्य सरकार के लिए यह एक विशेष उपलब्धि मानी जा रहा है. इस खेलों में हर क्षेत्र में ग्रामीण महिलाएं, ग्रामीण पुरुष और बुजुर्ग भी हिस्सा ले रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- पाली: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कलेक्टर ने किक्रेट का शॉट लगाकर किया शुभारम्भ


इस प्रकार यह अब तक के खेलों में पहला आयोजन देखने को मिल रहा है, जिसमें हर कोई भाग ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा दिखा रहा विशेष तोर पर बुजुर्ग और युवाओं और ग्रामीण महिलाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. प्रदेशभर की इन ग्रामीण महिलाओं छात्र-छात्राओं ने इन खेलों के सफल आयोजन पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त कर इन खेलों का हर साल आयोजन करने के आग्रह भी किया है.


जिले के मारवाड़, देसूरी, सोजत रानी, और, सुमेरपुर, रोहट और जिला मुख्यालय सहित समस्त उपखंड मुख्यालय पर इन ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है. हॉकी, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट वॉलीबॉल, स्पर्धाओं में बड़े बुजुर्ग छात्र-छात्राओं के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं और इन ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिले भर के जिले वासियों में उत्साह देखा जा रहा यकीनन राजस्थान सरकार की यह पहल का देश भर में तारीफ हो रही है, तो ग्रामीणों द्वारा और जिले वासी द्वारा राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया जा रहा है. इन खेलों के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश से समूचा प्रशासनिक अमला इसमें व्यवस्थाओं में जुट सफल आयोजन में जुटे हैं.


Reporter: Subhash Rohiswal


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें


राजस्थान का नरपिशाच आज भी खुला घूम रहा है, अब बुजुर्ग महिला को इंसाफ के लिए माली समाज करेगा आंदोलन