Pali News: आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाडा गांव में अस्थायी पुलिस चौकी में तैनात एक हैड कांस्टेबल ने वृद्धा महिला को लात मार दी. इस फरियाद महिला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हांलाकि इसके बाद हैड कांस्टेबल को चौकी से हटा दिया गया है. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने हैड कांस्टेबल को निलम्बित करने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल ने ट्ववीट कर कहा कि वृद्धा के साथ पाली जिले की बलाड़ा चौकी का यह मामला निंदनीय है, और कहा कि ऐसे मामलों में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की जरूरत है.


 



गुस्साए कॉन्स्टेबल ने बुढ़िया को लात मारी
बताया जा रहा है कि जब युवक की बूढ़ी मां को पुलिस द्वारा बेटे को ले जाने का पता चला तो पीछे पीछे चौकी पहुंच गयी और बेटे को रिहा करने की गुहार लगायी. जब बेटे को नही छोड़ा तो बूढ़ी मां चौकी के बाहर ही बैठ गई. हेड कॉन्स्टेबल ने उसे जाने को कहा लेकिन वो नहीं गई. गुस्साए कॉन्स्टेबल ने बुढ़िया को लात मार दी. जिसका वीडियो वायरल हो गया. एसपी गगनदीप सिंगला ने हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया और इस मामले की जांच जैतारण सीओ को दे दी.


लात मारने का वीडियो हुआ वायरल
आनंदपुर कालू पुलिस ने बताया कि बलाडा निवासी नाथुराम पुत्र हीरालाल सांसी अवैध शराब बेचने के दो मामलों में वांटेड है. वह लम्बे समय से फरार चल रहा था. आरोपी के सोमवार शाम को घर आने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और नाथुराम को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी ले आई. इसके बाद नाथुराम की मां चांदुडी देवी यह पता करने के लिए चौकी पहुंची कि पुलिस उसे क्यों लेकर गई है.


बेटा था वांटेड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वह चौकी के बाहर बैठ गई. बूढ़ी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसके पुत्र को पुलिस पीटते हुए ले गई. चौकी के बाहर हैड कांस्टेबल उमराव ने वृद्धा को चौकी के मुख्य दरवाजे से जबरन हटाने का प्रयास किया और उसे लात मार दी. इसका वीडियो वायरल हो गई. इधर, बूढ़ी औरत और ग्रामीणों का आरोप है कि आनंदपुर कालू पुलिस सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के इशारों पर काम कर रही है, निर्दोष लोगों को जानबूझकर फंसाया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से तत्काल ऐसे पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की गुहार लगाई है.


सबसे बड़ा सवाल पुलिस पर उठ रहा कि फरियाद करने वालो पर किस तरह का बर्ताव कर रही है. हाल ही नए डीजीपी उमेश मिश्रा ने सभी को नसीहत दी थी कि थाने आने वाले फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए लेकिन धरातल पर कुछ अलग ही है.