Marwar Junciton: राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के रानी क्षेत्र के देवली पाबूजी में वार्ड नं 7 मेघवालों के वास में एक ग्रामीण गोमाराम मेघवाल के घर के ऊपर से हेवी विधुत लाइन गुजर रही, जो 10 साल से अधिक समय हो चुका है. इनका मकान आबादी क्षेत्र में आता है, जिसको लेकर इन्होंने लाइन हटाने को लेकर विद्युत विभाग में डिमांड के रूप पैसे भी जमा करवा दिए और हटाने को लेकर आदेश मिलने के बावजूद भी विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है, जिसके कारण बड़ा हादसा होने का खतरा बन गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- जिला चिकित्सा प्रभारी और विधायक ने मिल कर एक्स-रे मशीनों का किया उद्घाटन, कही ये बात


घर मालिक ने बताया कि ऐसे में अगर कोई घटना हो गई तो इसका पूरी जिम्मवारी विद्युत विभाग की होगी. विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है, ऐसे ओर भी बहुत से मुद्दे हैं, जिसको लेकर इन विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता दिखती है और जिसको लेकर नुकसान आम जनता को भोगना पड़ रहा है. घर के नजदीक ही मोहल्ले में जमीन से कम ऊंचाई पर मोहल्ले में बड़ा ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो कि हादसों को न्योता दे रहा है, जिससे बड़ी जन हानि होने का खतरा बना हुआ है.


Reporter: Subhash Rohiswal