Bali: श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी शाखा की एक बैठक रविवार को सोनाणा स्थित खेतलाजी जूनीधाम के विश्राम गृह में सरंक्षक और पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल के सानिध्य एवं शाखा अध्यक्ष देदाराम वाघोणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान कोषाध्यक्ष प्रकाश मोबारसा द्वारा प्रस्तुत आय व्यय विवरण का प्रचार सचिव सुरेश भाटी ने पठन किया. बाद में नारलाई में प्रस्तावित सप्तम प्रतिभा सम्मान समारोह के अतिथियों के नामों, आयोजन स्थल, सभी व्यवस्थाओं और तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.


बैठक में इस बार दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं में 70 फीसदी अंक प्राप्त छात्र-छात्राएं सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जागरूक महिला सम्मेलन बुलाने पर भी विचार विमर्श किया गया. 


बैठक में संस्थान उपाध्यक्ष भूराराम मोबारसा,सचिव ताराचंद भादरू,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद पालसिंह मेघवाल,नारायणलाल तंवर, पूर्व सचिव रमेश भाटी, पूर्व कोषाध्यक्ष तुलसीराम बोस, नायब तहसीलदार लिखमाराम चौहान, युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी, सरपंच कानाराम सिंदूरली, पूर्व डीएसओ टीआर भाटी, पूर्व प्रधानाचार्य भानाराम मोबारसा, पूर्व सरपंच प्रवीण सोलंकी देसूरी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र लोंगेशा, पूर्व पार्षद कपूर रींडर, पूर्व पीसीसीबी प्रबंधक गेनाराम राठौड़, शिक्षक गणेश नारायण भाटी, मगाराम सोनाणा, लखमाराम माधव, ललितेश मेघवाल, वदाराम बोस, शंकरलाल चौहान,पंकज मकवाणा,मेघाराम परिहार,गिरधारीलाल भटनागर सहित रमेश मोबारसा,टेकाराम मोबारसा,उम्मेद गौड़, छोगाराम मोबारसा, मोड़ाराम माधव, चंपालाल मोबारसा, गणपत मोबारसा, चुन्नीलाल सोनाणा, दिनेश सोलंकी, मुकेश दादाई, दूदाराम गुडा मांगलियान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. 


Reporter- Subhash Rohiswal


यह भी पढ़ेंः मूसेवाला हत्याकांड से ढाई दशक बाद फिर ताजा हुई गुलशन कुमार की हत्या की यादें


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें