Pali : राजस्थान के पाली में भीषण गर्मी और उमस के बाद गोडवाड़ मारवाड़ में बादल जमकर बरसे और पहाड़ी क्षेत्र में काफी अच्छी बारिश देखने को मिली. बारिश के चलते नदी नालों में भी पानी भर गया. बारिश के चलते आदिवासी इलाके काकराड़ी और कोयलवाव के पास नदियों में दो साल बाद पानी आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो साल बाद दो नदियों में पानी भरने पर लोग खुशी से झूम उठे और नदियों के देखने कि लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रदेश में मानसून का आवक होने ही वाली है ऐसे में प्री मानसून में हुई बारिश अगल ऐसे ही चलती रही तो पानी भरने पर ये नदियां जवाई बांध में जाकर मिलेगी.


स्थानीय लोग प्री मानसून की इस बारिश से नदी नालों के भरने को शुभ संकेत मानते है. फिलहाल बारिश से इलाके का मौसम खुशनुमा है गर्मी और तपिश से लोगों को राहत मिली है.  वैसे सिर्फ पाली ही नहीं प्रदेश में कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम में ठंडक से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वही आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर,अजमेर और आसपास के इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है.


रिपोर्टर-सुभाष रोहिसवाल


ये भी पढ़ें : Weather Today : इन 8 जिलों में होगी बारिश, 40-50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं, कई जगह गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग का अलर्ट



अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें