नारलाई सरपंच मीणा ने ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई का किया शुभारंभ
नारलाई कस्बे में पानी की किल्लत दूर हो, इसको लेकर सरपंच शेखर मीणा ने दो ट्यूबवेल का विधिवत पूजन कर पेयजल सप्लाई का शुभारंभ किया. कस्बे के चोम्कि में कुछ दिन पहले दो ट्यूबवेल खुदवाये गए थे.
Pali: नारलाई कस्बे में पानी की किल्लत दूर हो, इसको लेकर सरपंच शेखर मीणा ने दो ट्यूबवेल का विधिवत पूजन कर पेयजल सप्लाई का शुभारंभ किया. कस्बे के चोम्कि में कुछ दिन पहले दो ट्यूबवेल खुदवाये गए थे.
यह भी पढ़ें- Today Horoscope 01 May 2022: वृश्चिक राशिवालों की बदलने वाली हैं जिंदगी, मेष और धनु राशि वाले आज संभलकर रहें
लाइट कनेक्शन होने के बाद करीब डेड किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछाई गई. पीएचईडी ने पानी की मोटर लगाने के साथ ही मुख्य पेयजल लाइन से शनिवार को कनेक्शन कर दिया. सरपंच शेखर मीणा ने बताया कि इस बार हुई अनावृष्टि से सूखे के हालात पैदा हो गए. ऐसे में पेयजल स्त्रोत भी खाली पड़ी है, जिससे गांव में होने वाली पेयजल आपूर्ति में समस्या खड़ी हो गई. मगर ग्रामीणों की यह समस्या अब काफी हद तक कम हो जाएगी.
सरपंच शेखर मीणा ने बताया की दोनों नई ट्यूबवेल में दस हॉर्स पावर की मोटर लगाई है. इसमें काफी मात्रा में मीठा पानी उपलब्ध है. यहां से पानी जेएलआर में जायेगा, जहां से नारलाई गांव में घर-घर नल कनेक्शन के जरिये पेयजल सप्लाई होगी. सरपंच ने तीन दिन पहले ही आमजन को सोमवार तक पानी की सप्लाई करने आश्वासन दिया था लेकिन दो दिन पहले ही पेयजल सौगात देने पर ग्रामीणों ने सरपंच का स्वागत किया व मिठाई खिलाकर खुशी जताई.
ट्यूबवेल उद्घाटन के दौरान नारलाई सरपंच शेखर मीणा, ग्रामविकास अधिकारी अचलसिंह सोलंकी, वार्डपंच रमेश चौधरी, अमृतलाल मालवीय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभुदास वैष्णव, जगदीशसिंह गहलोत, भारतसिंह, ओघडराम सीरवी, प्रकाश माली, पेमाराम माली, भरत श्रीमाली, शेषाराम घांची, पीएचईडी कार्मिक ताराराम, लाइनमैन भरत कुमार इत्यादि उपस्थित थे.
पेयजल की नहीं होगी समस्या
आमजन को पर्याप्त मात्रा में मीठा पानी उपलब्ध करवाने के लिए दो ट्यूबवेल करवाई थी. कार्य पूरा होने के बाद पेयजल सप्लाई शुरू कर दी. ऐसे में लोगों को राहत मिलेगी, उन्हें पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
Reporter-Subhash Rohiswal