Pali: कई मकनों में इस वजह से आई दरारें, मोहल्लेवासियों में डर का माहौल
शहर के जिला मुख्यालय के भेरूघाट क्षेत्र में अज्ञात कारणों से अनेक मकानों में लगातार दरारें आ रही हैं और इन 10 से 15 मकानों में निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है. वार्ड वासियों की सूचना से पाली विधायक ज्ञानचंद पारीक पार्षद मौके पर पहुंचे.
Pali: शहर के जिला मुख्यालय के भेरूघाट क्षेत्र में अज्ञात कारणों से अनेक मकानों में लगातार दरारें आ रही हैं और इन 10 से 15 मकानों में निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है. वार्ड वासियों की सूचना से पाली विधायक ज्ञानचंद पारीक पार्षद मौके पर पहुंचे. स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीवरेज लाइन डालने के बाद यह हालत पैदा हुए हैं.
पाइपलाइन को डालने में अनियमितता और पानी का रिसाव होने से इन मकानों में दरारें आईं. विधायक पारीक ने बताया कि इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर को सूचित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर के निर्देश से एक्सपर्ट टीम इन मकानों का निरीक्षण एवं सर्वे करेगी. तो वहीं एक साथ अनेक मकानों में छोटी और लंबी दरारें आने से से यहां के निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal : मेष को प्यार में मिलेगा धोखा, तुला बॉस से बहस ना करें
पाली जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जिला मुख्यालय पर सीवरेज कंपनी के लापरवाही की वजह से पूर्व में भी अनेक मकानों को नुकसान पहुंचा था और प्रशासन कुछ नहीं कर पाया था. आज भेरू घाट के अनेक मकानों में दरारें आ जाने से लोगों में आक्रोश एवं भय का माहौल है.
Reporter-Subhash Rohiswal