Pali News: सरगरा समाज सेवा समिति पाली के तत्वाधान में सरगरा समाज के संत शिरोमणि नवलाराम जी महाराज की 110 वीं, पुण्यतिथि हर्षोल्लास से मनाई गई. इस दौरान गाजो-बाजों के साथ लाखोटिया उद्यान से कलश यात्रा संतों के सानिध्य में रवाना हुई. जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सरगरा समाज के संत सिरोमणी नवलाराम जी महाराज की कलश यात्रा लाखोटिया उद्यान के रंग-मंच परिसर से रवाना होकर सुरज पोल होते हुए,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमनाथ मंदिर होकर भैरूघाट से होते हुए पाली शहर में कलश यात्रा निकाली गई. इस मौके पर सरगरा समाज की महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में दिखी. कलश यात्रा को लेकर पाली शहर में सरगरा समाज के पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला. 


समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य सोमा भाई चौहान,बावन पट्टी अध्यक्ष मुलाराम साकदडा, पार्षद बाबुलाल आर्य, पाली जिले के आसपास क्षेत्रों से काफी बडी संख्या में समाज बंधुओं ने इस कलश यात्रा में भाग लिया. up संत सिरोमणी नवलाराम जी महाराज की 110 वीं पुण्यतिथि पर सरगरा समाज के कलाकारों द्वारा एक दिन पूर्व विशालतम भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया. इस मौके पर संत सिरोमणी नवलाराम जी महाराज सरगरा समाज सेवा समिति की पूरी टीम और अन्य लोग मौजूद रहे.


रिपोर्टर- सुभाष रोहिसवाल


ये भी पढ़ें- Banswara News: जालिमपुरा के सरकारी स्कूल में मिला नवजात का शव, कांटेदार झाड़ियों में पड़ा था शव, घटना से फैली सनसनी​