Pali News: राजस्थान के पाली जिले की कोतवाली पुलिस ने बसों में बैग में चीरा लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली हरियाणा की सांसी गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन पर थाना प्रभारी किशोर सिंह भाटी गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए बृजेश कुमार, अनिल, रामकुमार, विजेंद्र कुमार और एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर पाली लाया. इन आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ के दौरान पाली के साथ ही नागौर, ब्यावर, हनुमानगढ़ में भी वारदात करना कबूला है



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब आठ तोला वजनी सोने के आभूषण चुरा कर फरार 
मामले को लेकर उप अधीक्षक पुलिस अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि नयापुरा सोजत सिटी निवासी रामलाल ब्राह्मण ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि दोनों पति-पत्नी जोधपुर से पाली आए थे. पाली से सोजत के लिए बस में बैठे रहे थे, तभी दूसरे बैग को लेने के लिए नीचे उतरे, तो देखा कि अज्ञात लोगों ने बैग में चीरा लगाकर टिफिन में रखे करीब आठ तोला वजनी सोने के आभूषण चुरा लिया. इसका बाद पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. मामले कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


पढ़े पाली की एक और अहम खबर 


Pali News: कलेक्टर एल एन मंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला कलेक्टर मंत्री ने बायो मेडिकल वेस्ट के संग्रहण कलर कोडिंग के अनुसार करने, वेस्ट संग्रहण की लॉग बुक बनाने और सभी अस्पतालों को हेल्थ केयर फैसिलिटीज को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से ऑथराइजेशन/कंसेंट लेने के बारे में निर्देश दिए. 


ये भी पढ़ें- Jaipur: बिजली निगम और जलदाय विभाग को बड़ा झटका, शाहपुरा नगर पालिका ने थमाया नोटिस