Pali: थ्री व्हीलर टैक्सी यूनियन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की सीएनजी का पंप लगवाने की मांग
जिला मुख्यालय पर आज सैकड़ों की तादाद में थ्री व्हीलर टैक्सी यूनियन द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया. ज्ञापन ने बताया कि पाली शहर में करीब 250 से 300 सी. एनजी ऑटो टैक्सी चल रही है.
Pali: जिला मुख्यालय पर आज सैकड़ों की तादाद में थ्री व्हीलर टैक्सी यूनियन द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया. ज्ञापन ने बताया कि पाली शहर में करीब 250 से 300 सी. एनजी ऑटो टैक्सी चल रही है.
हमें टैक्सी निर्माता और डीलर द्वारा वाहन खरीदते समय आस्वासन दिया गया था कि आप लोग सी.एन.जी. टैक्सी खरीदों हम आपको 15 दिनों में सी.एन.बी गैस की सप्लाई नियमित करवा देगे, लेकिन हमने विश्वास कर उक्त सीएनजी टैक्सीयों को फाइनेन्स करवाकर खरीद कर ली है और हमे खरीद किए हुए करीब 1 से 2 साल बीत चुके है, फिर भी पाली शहर में एक भी सीएनजी का पम्प उपलब्ध नहीं कराया गया.
यह भी पढ़ें - CM की मौजूदगी में रघु शर्मा ने कृषि मंत्री की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- वेटनरी स्टाफ क्यों हटाया गया
मात्र एक पंप लगा हुआ है, उसमें भी नियमित गैस सप्लाई नहीं होती है और उस पर भी कसेंसर लगा हुआ नहीं है, जिससे हम आवश्यतानुसार सीएनजी नहीं मिलता है और हमारे परिवार का भरण पोषण करना और वाहन की फाइनेन्स की बकाया किश्ते अदा करना भी भारी पड़ रहा है. सी.एनजी. टू व्हीलर टैक्सी चालकों की दयनीय स्थिति को मध्यनजर रखते हुए जल्द से जल्द पाली शहर में दो से चार सीएनजी गैस पर कम्प्रेशर सहित लगवाने के आदेश प्रदान कर हमें राहत प्रदान कराए.
Reporter: Subhash Rohiswal
पाली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
प्रियंका चोपड़ा ने कुछ ऐसे दिखाई अपनी बेटी की एक झलक, फैंस बोले- क्यूटनेस ओवरलोडेड
'आश्रम' 4 की इंस्टा रील्स, पहले से ज्यादा मसालेदार, बाबा निराला और बबीता ने कहा-'जपनाम'
IAS टीना डाबी ने बाबा रामदेव समाधि पर किया अभिषेक, भादवा शुक्ल दूज पर लगी भक्तों की कतार