राजस्थान की वो शादी, जो प्राइवेट पार्ट्स की पूजा के बिना है अधूरी
Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान के उस गांव की अनोखी शादी के बारे में बताएंगे, जहां शादी में प्राइवेट पार्ट्स की पूजा की जाती है. इस पूजा के बिना यह विवाह अधूरा माना जाता है.
यह अनोखा राजस्थान के पाली जिले में देखने को मिलता है. इस शादी में प्राइवेट पार्ट्स की पूजा की जाती है. साथ ही दूल्हा-दुल्हन सुहागरात की रस्म निभाने के बाद अलग हो जाते हैं.
पाली की इस शादी में पूरा गांव आता है, जहां लोग गालियों पर डांस करते है. शादी में महिलाएं जमकर गालियां देती हैं. कहते हैं कि इस शादी में संतान प्राप्ति के लिए दूल्हा-दुल्हन के प्राइवेट पार्ट्स की पूजा की जाती है.
यह अनोखा विवाह पाली से 25 किलोमीटर दूर एक कस्बे में हर साल होता है. यह शादी मौजीराम जी और मौजनी देवी की होती है, जिनका मंदिर स्थापित है. यहां के लोग इनकी भगवान शिव और माता पार्वती के रूप में पूजा करते हैं.
आज के जमाने में भी लोग इतने आगे नहीं बढ़ पाए है कि यहां लोगों को सेक्स एजुकेशन दी जाए लेकिन पाली की इस शादी में सालों से सेक्स एजुकेशन दी जा रही है. इसके पीछे लोगों को कहना है कि बच्चों को सेक्स से संबंधित जानकारी नहीं दी जाती है लेकिन इस शादी में उनको पूरी जानकारी मिल जाती है.
इस अनोखी शादी में मौजीराम जी और मौजनी देवी की प्रतिमाओं को रंग, इत्र और मेहंदी लगाई जाती है. दोनों को फेरे दिलाए जाते हैं. साथ ही सुहागरात की रस्म निभाने के बाद अलग कर दिए जाते हैं.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.