सोजत प्रीमियर लीग का आयोजन, प्रारंभ होगा खेल का महाकुंभ
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोजत में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोजत प्रीमियर लीग का आयोजन होगा.
Sojat: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोजत में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोजत प्रीमियर लीग का आयोजन होगा. आयोजन कर्ता रवि गुप्ता और एडवोकेट पुनीत दवे ने बताया कि यह लीग कल से स्थानीय सोनराज जी न स्कूल खेल मैदान में आयोजित होगी. इस आयोजन में कुल 16 टीम भाग लेगी जिसमे से कुछ टीम सोजत से बाहर की भी होगी.
इस आयोजन को लेकर सोजत के समस्त खेल प्रेमी बड़े ही जोश और उत्साह के साथ तैयारी कर रहे है. उद्घाटन समारोह में बतोर मुख्य अतिथि राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल जी चाड़वास व रहेंगे उद्घाटन मैच पी इलेवन बनाम एडवोकेट्स इलेवन का होगा. कुल 8 लीग मैच होंगे, 4 क्वाटर फाइनल, मैच होंगे. सेमीफाइनल व फाइनल 12 व 13 जून को सम्पन्न होगा. निर्णायक की भूमिका में सतूसिंह जी, विक्रम जी कोलपुरा, अलाहरखा जी जगदीश जी रहेंगे.
आयोजन की तैयारी में महिपाल सिंह, पार्षद लक्की जोशी, वीरेंद्र जी , सुनील टांक सुनील परिहार, विशाल चहल, जानू जोशी लक्ष्मण जय तंवर आदि कार्यकर्ता लगे हुए है. आज प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन सोजत के स्मानित डिप्टी साहब हेमंत जी जाखड़, अनोप जी लखावत, बार अध्यक्ष सुरेंद्र जी वैष्णव के हाथो करवाया गया.
Report- Subhash Rohiswal
यह भी पढ़ें- IAS Tina Dabi के पहले पति Athar Aamir Khan ने डाली इंस्टाग्राम में नई फोटो, लड़कियां बोली Wow
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें