Pali News: राजस्थान के पाली जिले के भाजपा पार्टी ने सुनील भंडारी को सर्वसम्मति से भाजपा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया. पाली शहर के इंदिरा कॉलोनी स्थित किसान केसरी गार्डन में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


करीब 3 घंटे चली इस बैठक के बाद आपसी सहमति पर सुनील भंडारी को सर्वसम्मति से पाली का नया भाजपा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और भाजपा के जिंदाबाद के नारे लगाए. 



भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा करने के करने के लिए सोमवार शाम को पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रश्न कुमार मेहती पाली आए थे. वह मंगलवार को आयोजित बैठक में मौजूद रहे. भाजपा की जिला अध्यक्ष की रेस में साथ दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे, जिसमें मंसाराम परमार सुनील भंडारी, महेंद्र कुमावत, तिलोक चौधरी, नारायण कुमावत, मोहन जाट, मोहन सिंह राजपूत के नाम भी चल रहे थे. 



पाली की राजनीति में जैन समुदाय का बहुत बड़ा महत्व है. सूत्रों की मानें तो शुरू से ही भंडारी पार्टी आलाकमान की पहली पसंद थे. आखिर उनके नाम पर आज मोहर लगी. सुनील भंडारी वर्तमान में भाजपा के महामंत्री पद के जिम्मेदारी संभाल रहे थे. विधानसभा चुनाव में भी पाली विधानसभा सीट से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे. महामंत्री पद पर रहते उन्होंने अच्छा काम किया. अभी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सांसद पीपी चौधरी के बहुत करीब भी माने जाते हैं. 


इसके साथ ही संघ से भी उनका पुराना जुड़ाव है. साफ और सरल छवि के सुनील भंडारी शुरू से समर्थकों की पहली पसंद थे. जिला अध्यक्ष की रेस में शुरू से उनका नाम आगे चल रहा था. उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष बनने के बाद पाली में भाजपा की स्थिति और मजबूत करेंगे और पूरी टीम के साथ पार्टी को आगे बढ़ाएंगे.