Pali: जिला मुख्यालय के रामदेव रोड अग्रसेन भवन के निकट आज एक दर्दनाक हादसा हुआ. मार्बल से भरे ट्रक से मार्बल नीचे उतारने के दौरान अचानक ट्रक चालक की लापरवाही और गलती से ट्रक को पीछे धकेलने से मार्बल के नीचे गिरने से श्रमिक नीचे दब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौके पर मौत हो गई घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- पाली में रिश्ते शर्मसार! बेटी से 6 साल तक पिता संग चाचा कर रहा था रेप, आखिरकार 100 नंबर ने किया मदद


सूचना से सिटी कोतवाल सुरेश को चौधरी मौके पर पहुंचे और मार्बल से दबे श्रमिक को राजकीय बांगड़ अस्पताल लाया गया. जहां, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. कोतवाली थाना अधिकारी सुरेस चोधरी ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा अचानक गाड़ी पीछे लेने से ट्रक के खड्डे में गिरने से झटके से मार्बल श्रमिक पर गिर गए.


जिससे श्रमिक दब गया ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल म्रतक का शव राजकीय अस्पताल बांगड़ अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करा शव को सुपुर्द किया जाएगा. म्रतक अरटिया ग्राम निवासी गणपत लाल पुत्र बाबूलाल हीरागर उम्र 40 वर्ष था.


Reporter: Subhash Rohiswal