55th GST Council Meeting: फूड लवर्स की होगी बल्ले-बल्ले, तो वहीं लग्जरी समान के शौकीन लोगों के छूट सकते हैं पसीने
55th GST Council Meeting: राजस्थान के जैसलमेर में पहली बार जीएसटी काउंसिल की मीटिंग आयोजित होने जा रही हैं. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होने वाले हैं.
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर कम होगा GST
जानकारी के मुताबिक बैठक में कई सामनों पर जीएसटी को बढ़ाया और घटाया जा सकता है. उनमें से एक है फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने पर फैसला हो सकता है.
लग्जरी आइटम खरीदने में छूटेंगे पसीने
जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में प्रीमियम और लग्जरी चीजों के लिए अलग से टैक्स स्लैब का निर्माण किया जा सकता है. यह स्लैब 35 फीसदी तक हो सकता है.
जैसलमेर में हुई बजट पूर्व परामर्श बैठक
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को राजस्थान के जैसलमेर पहुंची. उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की थी. वहीं वित्त मंत्रियों ने कई अहम सुझाव दिए.
इन राज्यों के वित्त मंत्री बैठक में होंगे शामिल
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, गोवा, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, मंत्री, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले और व्यय विभाग के सचिव और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे.
जीएसटी को और आसान बनाने पर होगी चर्चा
आज आयोजित होने वाली बैठक में जीएसटी को लेकर आ रही परेशानियों का निस्तारण किया जाएगा, साथ ही जीएसटी की ऑनलाइन सर्विस को ओर ज्याद बेहतर और आसान बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी.