इस महीने के आखिरी में साथ तीन ग्रह मिलकर बरसाएंगे 3 राशियों पर कहर
Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह की चाल के बदलने से राशियों पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ने के बारें में बताया गया है. ऐसा ही एक परिवर्तन अप्रैल से आखिर से 14 मई के बीच होगा. तीन ग्रह मिलकर तीन राशियों को परेशान करने वाले हैं.
वृष राशि
आपके 12वें भाव में सूर्य,राहु और गुरु मिलकर खर्चा कराने वाले हैं. इस दौरान आपको पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ेगा. इस समयान्तराल में किसी तरह का कोई लेन देन ना करें तो बेहतर रहेगा. किसी पर भी भरोसा आपके लिए घातक हो सकता है. सेहत पर विशेष फोकस करें.
कन्या राशि
आपके 8वें भाव में सूर्य-राहु और गुरु की युति होगी, वैवाहिक जीवन में परेशानी दिखेगी. .अपनी बोली पर काबू रखें. बड़े निवेश से बचें. शेयर मार्केट से दूर रहें.साथ ही इस समय में अपनी बचत को बचाने की कोशिश करें.
मीन राशि
आपकी राशि के 2 भाव में ये युति बनेगी और परिवार में तनाव आएगा.परिवार के सभी सदस्यों को अपने गुस्से पर काबू करना है.कार्यक्षेत्र में आपको परेशानी का सामना करना होगा.लंबी दूरी की यात्रा भी करनी होगी लेकिन कोई फायदा नहीं होगा.आपके विरोध आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे.
गुरु और राहु युति
गुरु और राहु जब युति बना लेते हैं तो गुरु चांडाल योग बन जाता है. जिसे शुभ नहीं कहा जाता है.
22 अप्रैल को बनेगा अशुभ योग
22 अप्रैल को बन रहा ये योग अगले 6 महीने तक इन राशियों को प्रभावित करेगा.
6 महीने तक ये युति करेगी परेशान
अगले 6 महीने तक इन राशियों को प्रभावित करेगा. 30 अक्टूबर के बाद हालात में सुधार हो सकेगा.