Chandra Gochar 2024: इन राशियों के आने वाले हैं अच्छे दिन, चंद्र देव कर रहे हैं राशि परिवर्तन

Chandra Gochar 2024: साल के साथ-साथ ग्रहों की चाल भी बदल रही है. वैदिक गणना के मुताबिक दिसंबर के पहले हफ्ते में हा चंद्र देव अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.

जी राजस्थान वेब टीम Mon, 02 Dec 2024-2:59 pm,
1/5

चंद्र देव राशि करेंगे परिवर्तित

2 दिसंबर का दिन कई राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. आज के दिन ही चंद्र देव राशि परिवर्तन कर रहे हैं. कुंडली में चंद्रमा मजबूत बोने पर जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है.

2/5

शिव पूजा से मिलता है लाभ

कहा जाता है कि अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो आपको भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है. चंद्र देव के राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर प्रभाव देखने को मिलने वाला है. 

3/5

इस समय होगा राशि परिवर्तन

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर चंद्र देव राशि बदलेंगे. चंद्र देव 2 दिसंबर को दोपहर 03 बजकर 45 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर कर रहे हैं. इस राशि में चंद्र देव दो दिनों तक रहने वाले हैं. इसके बाद धनु राशि से निकलकर मकर राशि में होगा गोचर.

4/5

वृश्चिक राशि

चंद्र देव के राशि परिवर्तन से वृश्चिक राशि वालों को स्वयं के जीवन में विशेष बदलाव देखने को मिलने वाला है.  बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. रुके कार्य में पूरे हो सकते हैं.  घर पर ही मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. अविवाहित जातकों के लिए विवाह का योग बन रहा है.

5/5

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों पर साढ़े साती चल रही है. यह उनका दूसरा चरण चल रह है. इस राशि में शनिदेव 29 मार्च, 2025 तक रहने वाले हैं.  उससे पूर्व शनिदेव मार्गी चाल चल रहे हैं. शनिदेव के मार्गी होने से कुंभ राशि के जातकों को धन लाभ होगा.  कारोबार में भी बड़ी सफलता मिलेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link