Rajasthan : लड़की समझ कर लड़के के प्यार में पड़ा युवक, मिलने पहुंचा तो लूट लिया
Instagram Love Trap : चित्तौड़गढ़ में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लड़की की फर्जी आईडी बना कर एक युवक को मिलने बुला कर उससे लूट करने वाले तीन आरोपियों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती
युवक ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसे इंस्टाग्राम आईडी पर एक लड़की की रिक्वेस्ट आई, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. 8 मई को लड़की ने इंस्टा मैसेज कर युवक को मिलने बुलाया.
लुट लिया
जहां कुछ लड़कों ने युवक के साथ मारपीट कर उसकी सोने के चेन और 10 हजार रुपए लूट लिए.एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 11 मई को सदर बाजार क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने मामलें रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने पकड़ा
साइबर पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में युवकों की ओर से लड़की के नाम से फर्जी अकाउंट बना कर युवक से लूट करना सामने आया जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को तलाश
गिरफ्तार आरोपियों में लूटी गई सोने की चेन खरीदने वाला सुनार भी शामिल है, वही पुलिस ने प्रकरण में तीन अन्य आरोपियों को भी नामजद किया है, जिनकी तलाश की जा रही है.