Dussehra Upay: घर में नहीं टिक रहा है पैसा? इस दशहरे करें ये उपाय, धन की होगी बरसात
Dussehra Upay: इस साल दशहरा यानी विजयदशमी 12 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. इस खास मौके पर धन प्राप्ति के कुछ उपाय कर सकते हैं.
धन की होगी वर्षा
दशहरा इस बार 12 अक्टूबर को शनिवार के दिन होने वाला है. इस दिन सुबह जल्दी उठें और शमी के गमले की रेत में एक सुपारी और सिक्का गाढ़ के रख दें. फिर हर रोज लगातार 7 दिन तक शमी के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दिया जलाएं. घर में पैसों की कमी दूर होगी.
कानूनी पचड़ों से मिलेगी निजात
दशरह के दिन शामी के पत्ते का ये आसान सा उपाय करें. शाम के समय तेल का दिया शामी के पेड़ के नाचे जलाएं. ऐसा करने से कानूनी पचड़ों से निजात मिलेगी.
धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे
दशहरे के दिन झाड़ू का दान करना शुभ माना जाता है. विजयदशमी के दिन शाम को माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए पास के किसी मंदिर में झाड़ू का दान करने से देवी मां की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
करियर में मिलेगी तरक्की
करियर और व्यापार में तरक्की के लिए दशहरे वाले दिन सुंदरकांड का पाठ जरूर करना चाहिए. सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति पर आयी हर बला टल जाती है और हर काम में सफलता मिलती है.